भेल में गुलदार ने किया कार सवार महिला पर हमला, भेल में दहशत जारी
भेल में गुलदार का आतंक जारी है । सोमवार, शाम एक बार फिर गुलदार ने कार सवार महिला पर हमला किया है हालांकि महिला को कोई क्षति नहीं हुई। लेकिन एक बार फिर बीएचईएल में दहशत का माहौल है ।गौरतलब है कि अभी हाल मे ही एक आदमखोर गुलदार को शूटरों ने मार गिराया था।इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली थी। लेकिन अब गुलदार के द्वारा दोबारा हमला करने से लोग दहशत में हैं। बड़ा सवाल यह है कि आखिर गुलदार को रोकने के लिए वन विभाग की ओर से क्या प्रयास किए जा रहे हैं। क्या एक बार फिर गुलदार को मारने के लिए टीम बुलाई जाएगी । या फिर समय रहते गुलदार को पकड़कर वापस जंगल में छोड़ दिया जाएगा ।अगर गुलदारो को मारने का सिलसिला चलता रहा तो वह दूर नहीं जब गुलदार के दर्शन प्रदर्शनी में हो सकेंगे
- कलम संवाद न्यूज़