पत्रकारों को आर्थिक पैकेज देने की मांग

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) की ओर से पत्रकारों को आर्थिक पैकेज देने की मांग की गई है. इस संबंध में यूनियन के अध्यक्ष रास बिहारी ने उत्तराखंड के सीएम को पत्र लिखा है. 


 गौरतलब है कि लाक डाउन के दौरान पत्रकारों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। संकट की इस घड़ी में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट यूनियन की ओर से आर्थिक मदद देने का प्रयास किया गया। परंतु यह नाकाफी साबित हो रहा है। इसको देखते हुए यूनियन के अध्यक्ष रास बिहारी ने उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र भेजकर पत्रकारों को आर्थिक मदद देने की मांग की है। यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया ने बताया कि करोना महामारी के चलते लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों के मालिक के अखबार सरकार ने छटनी कर दी। वहीं दैनिक समाचार पत्र में काम करने वाले पत्रकारों को भी वेतन नहीं मिला है। इसके चलते हैं पत्रकारों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। पत्रकारों के सामने अपने बच्चों के स्कूल की फीस, घरेलू  राशन का सामान, बीमारी अआदि का इलाज करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।इसके लिए एनयूजे (आई) यूनियन ने उत्तराखंड सहित राजस्थान मध्य प्रदेश महाराष्ट्र झारखंड उड़ीसा सहित अन्य राज्य सरकारों से पत्रकारों को राहत देने के लिए आर्थिक पैकेज की मांग की है।