घोटाले बाजों की सरकार

घोटाले बाजू की सरकार भाजपा सरकार


पूर्व विधायक अमरीश कुमार ने कहा की भाजपा सरकार घोटाले बाजों की सरकार है। छात्रवृत्ति घोटाला पेंशन घोटाला सहित कई घोटाले हुए हैं ।त्रिवेंद्र सरकार के 3 साल में प्रदेश की जनता का जीना दुश्वार हो गया है । महंगाई बेरोजगारी चरम पर है । लोगों का जीवन यापन दुश्वार हो गया है ।क पिछले 3 सालों में एक भी उपलब्धि इस सरकार के पास नहीं है जिसके साथ वो जनता के बीच जा सकें उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार के शासनकाल में विकास के नए आयाम स्थापित किए गए वहीं भाजपा ने घोटालो में रिकॉर्ड कायम किया है जल्द ही कांग्रेसी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर आंदोलन चलाएंगे इस दौरान डॉक्टर संजय पालीवाल पूर्व विधायक राम यस सिंह विमला पांडे रवि बहादुर सतीश दावरे सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे