कानून का उल्लंघन करने पर लगभग आधा दर्जन गाड़िया सीज
लक्सर । थाना खानपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उत्तराखंड ,उत्तर प्रदेश कि सीमावर्ती पुलिस चेक पोस्ट बालावाली को लॉक डाउन के चलते पूर्णता सील कर दिया गया है। वही उत्तराखंड से उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर से सटी हुई बालावाली पुलिस चेक पोस्ट के रास्ते के द्वारा अधिकांश लोगों का आवागमन लगा रहता है। परंतु उत्तराखंड सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार बालावाली पुलिस चौकी प्रभारी आशीष नेगी से जानकारी करने पर पता चला कि सरकार द्वारा जारी आदेशों का पूर्णता से पालन किया जा रहा है। इसी क्रम के चलते आज सुबह लगभग एक कार व लगभग आधा दर्जन मोटरसाइकल को कानून का उल्लंघन करने में सीज किया गया है। वही चौकी प्रभारी का कहना है उत्तराखंड सीमा पूरी तरह से बंद है किसी भी तरह की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। उल्लंघन करने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है।