अवैध शराब की भट्टी नष्ट
अवैध कच्ची शराब बनाने की भट्टी पकड़ी 

 

हरीद्वार। थाना पथरी  क्षेत्र  में चेकिंग के दौरान पुलिस ने अवैध शराब की भट्टी और 2000 लीटर लहान को नष्ट कर दिया।

 मिली जानकारी के अनुसार थाना अध्यक्ष  सुखपाल सिंह मान  व  उपनिरीक्षक के खेमेन्दर गंगवार , उप निरीक्षक नंदकिशोर ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर अवैध शराब पकड़ने हेतु  टीम बनाकर सघन चेकिंग अभियान चलाया । मंगलवार को उप निरीक्षक खेमेन्दर गंगवार  को सूचना मिली  कि थाना पथरी क्षेत्र के सुभाष गढ़ व्  अलावलपुर गांव में  शराब माफिया  अवैध कच्ची शराब का लहान  तैयार कर कच्ची शराब  निकालने की तैयारी में हैं ।  समय रहते मंगलवार को  थाना पथरी द्वारा सुभाष गढ़ व् अलावलपुर के जंगलों के बीच बड़ी कार्यवाही करते हुए  कच्ची शराब की भट्टी मय उपकरण लगभग दो हजार लीटर  लाहन जब्त कर नष्ट किया ।तथा वहीँ दूसरी ओर मुखबिर द्वारा सुचना मिली कि दो युवक मोटर साइकिल पर एक भारी थैले में कुछ सामान ले जा रहे है ।पुलिस ने जब दोनों युवकों से रोककर पूछताछ की तो वह सकपका गए ।तलाशी लेने पर थैले से लगभग पांच लीटर कच्ची शराब बरामद की ।पकडे गए आरोपितों के नाम  सोनू पुत्र समय सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी धनपुरा रविदास मंदिर के पास फेरूपुर थाना पथरी व्  अंशुल पुत्र मांगेराम निवासी धनपुरा थाना पथरी हरिद्वार का होना बताया । वहीँ पुलिस ने शराब लाने ले जाने के इस्तमाल में की जाने वाली मोटरसाइकल भी शराब तस्करो जब्त कर दोनों तस्करो के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी ।