बीमार महिला को किया सपरिवार होम क्वेयरंटाइन

 


हरिद्वार।लक्सर तहसील में फिर एक परिवार को होम क्वॉरेंटाइन किया गया। लक्सर पुलिस कर्मियों द्वारा एक महिला को बालावाली तिराहे के पास बैठा देखा गया। जिसके हाथ में कैनुला लगा हुआ था। लक्सर पुलिसकर्मियों ने उससे जानकारी हासिल करने की कोशिश की। लेकिन महिला अपने बारे में कुछ खास जानकारी नहीं दे पाई । पुलिस द्वारा इसकी सूचना लक्सर उप जिलाधिकारी को दी गई । उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला के खराब स्वास्थ्य की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी ।स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर मौके पर पहुंचे और महिला का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।लक्सर चिकित्सक डॉ जॉर्ज सैमुअल ने बताया कि महिला दिल्ली से बिजनौर होते हुए लक्सर आई है। वह बिजनौर के किसी नर्सिंग होम में भर्ती थी।  जहां से उसे छुट्टी दे दी गई और महिला किसी तरह पैदल चलकर लक्सर पहुंच गई। महिला लक्सर के दाबकी कला गांव की रहने वाली है ।महिला और उसके परिवार को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। महिला व उसके पूरे परिवार पर अगले 14 दिनों तक स्वास्थ्य विभाग नजर बनाए रखेगा । हाथ में कैनुला लगा हुआ था जिसे स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा निकाल दिया गया है।