बेसहारा को सहारा देना पुण्य: विनीत चौहान

हरिद्वार । करोना महामारी से पीड़ित गरीब परिवार की मदद का बीड़ा सीतापुर युवा एकता के सदस्यों ने उठाया है। इस कड़ी में गुरुवार को सदस्यों ने अपने खर्चों से कच्चा राशन खरीद कर गरीब परिवारों में वितरित किया।
सीतापुर युवा एकता की ओर से  नगर निगम के वार्ड नंबर 59, सीतापुर के पार्षद विनीत चौहान ने बताया कि लॉक डॉउन में तमाम लोगों का रोजगार छिन गया है। ऐसे परिवारों के सामने रोजी रोटी का संकट हो गया हैं। भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके इन परिवारों की मदद करने के लिए स्थानीय युवाओं की  टीम  सीतापुर युवा एकता ओर सेे अपने खर्चों से कच्चे राशन का  प्रबंध किया गया हैै।जिसे  क्षेत्र में रहने वाले मजदूर लोगों को दिया गया है।  विनीत चौहान ने कहा कि लॉक डॉउन के दौरानअपने आसपास रहने वाले ऐसे परिवारों को चिन्हित करें । जिनके पास खाने पीने की कोई व्यवस्था नहीं है ।उनकी लिस्ट बनाकर दिया  जाए । वह समय रहते उनकी मदद करने का प्रबंध कर सकें। उन्होंने बताया कि गुरुवार को आटा, चावल, तेल, मसाले सहित अन्य सामग्री  जरूरतमंद परिवारों को  वितरित किया गया। इस मौके पर पार्षद विनीत चौहान, मोनू चौहान, हैप्पी चौहान ,विकास चौहान, तूफान चौहान, पंकज चौहान, वसंत चौहान, ललित चौहान सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।