भगवान परशुराम जी की जयंती मनाई गई हर्षोल्लास के साथ ........ हरिद्वार । भगवान विष्णु के छठे अवतार एवं महादेव के उपासक भगवान परशुराम जी की जयंती का पर्व आज शनिवार को हरिद्वार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर नगर की विभिन्न धार्मिक संस्थाओं एवं अनेकों उपासकको ने अपने-अपने घरों में ही उन्हें भक्ति भाव स्मरण कहते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनकी मंत्रोचार आरती एवं पूजा अर्चना की विदित हो कि इस समय पर पूरा देश एवं प्रदेश कोरोना महामारी के संकट के दौर से गुजर रहा है इसी बात का ध्यान रखते हुए लॉकडाउन का पालन करते हुए नगर की अनेक धार्मिक संस्थाओं ने जयंती पर्व अपने-अपने घरों में प्रतीकात्मक रूप से मनाया इसी कड़ी में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियो उनके सदस्यों ने संस्था के प्रदेश अध्यक्ष राजीव तुमबढ़िया के संयोजन में उनके निवास पर भगवान परशुराम जी की जयंती का पर्व उल्लास पूर्वक मनाया गया सभी संस्था से जुड़े भक्तों एवं पुरोहितों ने उन्हें दीप प्रज्वलित कहते हुए पुष्पांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों का अनुसरण करते हुए सनातन धर्म की रक्षा का संकल्प लिया इस मौके पर अपने विचार रखते हुए विप्र बंधु अंजनी बानी खेवरिया ने महाराष्ट्र के पालघर में हुई संतों की निर्मम हत्या पर गहरा आक्रोश प्रकट करते हुए महाराष्ट्र सरकार से तुरंत ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की इस अवसर पर पुरोहित आशु तुमबढ़िया सुधीर श्रोत्रि प्रिंस श्रोत्रिय अनिल संजय मुकुल संजय पहावा अमर आत्रेय सुधीर मिश्रा देव मिश्रा आदि पुरोहित लोग उपस्थित रहे .
धूमधाम से मनाई भगवान परशुराम की जयंती