एसोसिएशन ऑफ एलायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 179 एन इंटरनेशनल द्वारा भोजन के पैकेट वितरित

हरिद्वार ।  एसोसिएशन ऑफ एलाइंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 179 N इंटरनेशनल   द्वारा हरिद्वार इंडस्ट्रीयल ऐरिया, शिवालिक नगर, कनखल, सिडकुल, बाहादराबाद मैं निरंतर  6 दिनों से  400  से अधिक भोजन प्रसाद के पैकेटो का वितरण किया जा रहा हैं। पैकेटों का वितरण करने के लिए कनखल पुलिस का पूरा सहयोग मिल रहा है। अविनाश चंद्र ओहोरी ने बताया कि खाने के पैकेट का वितरण उनकी संस्था द्वारा निरंतर लॉक डाउन की समाप्ति तक समाज के निर्धन, बेघर, बेसहारा नागरिको के लिए चलता रहेगा। एसोसिएशन ऑफ एलाइंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 179 N इंटरनेशनल  के पदादिकारी  राज कुमार चौहान,  रितेश कुमार,श्अंकुश ओहरी, श्री सचिन महंदिरता, श्री राम गुप्ता, श्री मनोज गोयल, श्री वी. के. सक्सेना, श्री अनिल बवेज़ा आदि से संयोग प्राप्त हो रहा है।