गांव पहुंचा मोबाइल एटीएम, लोगों में राहत

*गांव में पहुंचा मोबाइल एटीएम आधार से भी निकाल सकते हैं पैसा लोगों ने ली राहत की सांस*


लक्सर बहादरपुर गांव में एक जमाती के करोना वायरस  के  पॉजिटिव  रिजल्ट मिलने के बाद तहसील प्रशासन द्वारा बहादरपुर गांव को क्वॉरेंटाइन कर दिया था जिससे गांव के दोनों तरफ नाकाबंदी कर गांव में आने जाने पर पूर्णता पाबंदी स्थानीय प्रशासन द्वारा लगा दी गई थी गांव वासियों की आवश्यकताओं को देखते हुए उप जिलाधिकारी लक्सर पूरन सिंह राणा ने गांव वालों की दैनिक दिनचर्या की उपयोग की वस्तुओं के लिए गाड़ियों की व्यवस्था की और उन्हीं गाड़ियों से गांव वालों के लिए दूध सब्जी खाद्य आपूर्ति की गांव के अंदर सप्लाई भी की गई वही गांव वालों को गांव से बाहर आने जाने पर लगी  पाबंदी से गांव वालों के सामने नगदी का संकट गहराने लगा जिसका संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी लक्सर पूरन सिंह राणा द्वारा आज बहादरपुर खादर गांव में पीएनबी का मोबाइल संचालित एटीएम गांव में भेजा गया जिससे गांव वाले सोशल डिस्टेंस का नियमों का पालन करते हुए मोबाइल एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं इस संबंध में जब उप जिलाधिकारी लक्सर पूरन सिंह राणा से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया की बहादरपुर खादर गांव को क्वॉरेंटाइन किया गया है क्वॉरेंटाइन के दिनों में गांव वालों को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद कर रहा है और आज भी गांव वालों के लिए मोबाइल एटीएम की व्यवस्था की गई है उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने बताया कि गांव वाले  एटीएम कार्ड के साथ ही  अपने आधार कार्ड से भी  पैसे निकालने की व्यवस्था  इस एटीएम  में की गई है  गांव वाले सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करते हुए अपने अपने घरों के पास खड़े मोबाइल एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं