हरिद्वार।गृह- क्लेश से तंग कर एक दंपत्ति ने अपनी जान दे दी ।पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की । वहीं पत्नी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच की जा रही है
मिली जानकारी के अनुसार इकबालपुर में रहने वाले एक पति पत्नी ने एक साथ अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पति ने फांसी लगाकर व पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया। बताया गया कि इकबालपुर में कुंजा रोड पर पाडली गांव में एक परिवार मकान बनाकर अपनी गुजर-बसर कर रहा था। बृहस्पतिवार की सुबह के समय लोगों को सूचना मिली की आम कि आम के पेड़ पर लटककर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी मिलते ही घर पर पत्नी ने भी जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। मामला घरेलू रंजिश से जुड़ा माना जा रहा है। इस घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। ग़ौरतलब है कि मृतकों की शादी 1 वर्ष पूर्व हुई थी और उनसे एक छोटा बेटा भी है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। चौकी इंचार्ज सुनील रमोला का कहना है किआत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही हैं।