हरिद्वार। जिसका डर था आखिर वही हुआ, प्रशासन की लाख कोशिश के बाद हरिद्वार में भी करोना वायरस का पहला केस सामने आ गया। बताया जा रहा है कि यह भी तबलीगी जमात से जुड़ा मामला है। ऐतिहातन प्रशासन ने मरीज के संपर्क में आने वाले 36 लोगो क्वारेंटन करते इलाके को सील कर दिया है। मरीज को आइसोलेशन में भर्ती कराया गया है।ज्वा
उपनगरी ज्वालापुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला पांवधोई में मंगलवार रात कोरोना मरीज की पुष्टि हुई। बताया जा रहा है कि उक्त मरीज 26 मार्च को मेरठ से जमात से लौटा था। जानकारी मिलने पर प्रशासन की ओर से क्वॉरेंटाइन किया गया था। इसके उपरांत हालात बिगड़ने पर उसे रुड़की आइसोलेशन में भर्ती किया गया। जांच किये जाने पर कोरोना पोसिटिव होने की पुष्टि की गई। रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने रात में ही पांवधोई मोहल्ले क्षेत्र को सील कर दिया। बताया कि अभी तक उसके संपर्क में 36 लोग आए थे, सभी को क्वॉरेंटाइन किया गया है। उनकी भी जांच की जा रही है। इस संबंध में सीओ अभय सिंह ने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे पांवधोई क्षेत्र को सीज किया गया है। और मरीज के संपर्क में आये लोगो को भी क्वॉरेंटाइन किया गया है।हरिद्वार जनपद में ये दूसरा कोरोना पोसिटिव मामला प्रकाश में आया है बीते सप्ताह रुड़की के पनिवाला में एक युवक पोसिटिव मामला सामने आया था। जिसको आइसोलेशन में भर्ती कराया गया था।