ऑनलाइन वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

वाद-विवाद प्रतियोगिता में रितेश प्रदेश स्तर पर तृतीय 


हरिद्वार । लाॅकडाउन में स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर्स के लिए आनलाइन वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता 23 से 25 अप्रैल के बीच तीन चरणों में हुई थी। इसमें राज्य भर के स्काउट-गाइड एवं रोवर-रेंजर्स ने प्रतिभाग किया था। इसमें रोवर ग्रुप में प्रदेश स्तर पर देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के रितेश कुमार (एमए योग) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इस सफलता के लिए रितेश कुमार को देसंविवि के प्रतिकुलपति डाॅ. चिन्मय पण्ड्या, शांतिकंुज जनपद (स्काउट गाइड के क्षेत्र में एक अलग जनपद के रूप में शांतिकंुज को मान्यता प्राप्त है) के नोडल अधिकारी मंगल गढवाल (स्काउट-गााइड) आदि ने बधाई दी। वहीं शांतिकंुज जनपद के स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर्स की टीम विभिन्न स्थानों पर लाकडाउन के दौरान जरुरतमंदों की निःस्वार्थ भाव से सेवा कार्य में भी जुटे हैं।