हरिद्वार ।जनपद में कोरोना संक्रमण के दौरान राशन कार्ड धारकों को खाद्यान प्राप्ति, असंगठित क्षेत्रके बेरोजगार हुए श्रमिकों, घुमंतो साधुओ के लिए जिला प्रशासन द्वारा पके हुए भोजन वितरण की व्यवस्था की गयी है। पशुपालकों एवं आवारा पशुओं के चारा तथा विद्युत विभाग, पेयजल सम्बंधी समस्या के लिए भी जिलाधिकारी हरिद्वार श्री रविशंकरद्वारा हेल्पलाइन कंट्रोल रूम के माध्य से समाधान किया जा रहा है ।खाद्यान आपूर्ति सम्बधि शिकायतहेतु हेल्पलाइन नम्बर 01334-255125 तथा कोई भी पशुओं सम्बधित अपनी समस्याओं शिकायतों को लेकर हेल्पलाइन नम्बर 01334-239978, किसानों से सम्बंधित शिकायतोंके लिए 01334-239034 विद्युत सप्लाई समस्या हेतु 9412073824, टोलफ्री 1912, उद्योग विभाग सम्बंधी शिकायत केलिए01334235010,9897059100,
प्रशासन ने की भोजन की व्यवस्था
• VIKAS KUMAR JHA