संतों की हत्या अक्षम्य अपराध है :आचार्य उद्धव

 हरिद्वार । श्रीमद् भागवत कथा मर्मज्ञ आचार्य उद्वव ने कहा कि संतों की हत्या अक्षम्य अपराध है। इसे माफ नहीं किया जा सकता। इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है।जो लोग भी इस घटना में शामिल है उन्हें कठोर दंड दिया जाना चाहिए। साथ ही इस घटना में मूकदर्शक निभाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी ठोस कार्यवाही सुनिश्चित की जानी चाहिए,।


 कनखल स्थित  राधा रास बिहारी मंदिर में  वार्ता के दौरान आचार्य उद्धव ने महाराष्ट्र के पालघर में हुई संतो की निर्मम हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया । उन्होने कहा कि सरेआम भीड़ द्वारा पुलिस वालों की मौजूदगी में संतो को दौड़ा दौड़ा कर लाठी-डंडों के प्रहार कर हत्या कर दी गई इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है महाराष्ट्र सरकार से निवेदन करते हैं कि घटना की उच्चस्तरीय जांच करा कर आरोपियों को सख्त से सख्त देन दंड देने का प्रावधान सुनिश्चित करें उन्होंने कहा भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए भी प्रयास किए जाने की सख्त जरूरत है कहा कि ऐसा कोई कारण समझ नहीं आ रहा है कि क्यों भीड़ इतना उग्र हो गई और संतो को जान से मार दिया आखिर घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों की चुप्पी भी कई सवाल खड़े करती है.