शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद ने किया, भगवान बद्रीनाथ की ऑनलाइन पूजा कराने का विरोध

हरिद्वार।अनंत विभूषित ज्योतिष एवं शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज ने उत्तराखंड सरकार के निर्णय का जिसमें भगवान बद्रीनाथ की पूजा रावल  के द्वारा ऑनलाइन कराने पर विरोध जताया है। इसके विरोध में उन्होंने पत्र जारी किया है।


गौरतलब है कि  वर्तमान में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक अनौपचारिक बैठक में भगवान बद्रीनाथ जी की रावल के द्वारा ऑनलाइन पूजा कराने का जो एक निर्णय लिया गया है और जिस पर सहमति भी बताई जा रही है तो यह एक बहुत ही हास्यास्पद निर्णय है इसका ज्योतिष पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती जी महाराज  ने इसके विरोध में एक पत्र आज परमहंसी गंगा आश्रम से जारी किया है और अपना आधिकारिक हस्ताक्षर उसमें प्रदान किया है।