करोना संदिग्ध की मौजूदगी से फुले प्रशासन के हाथ
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र के रावली महदूद मे करोना संक्रमित मरीज की भनक लगते ही शासन सूचना मिलते ही चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची उन्होंने सुरक्षा जांच शुरू की थी इसी दौरान युवक ने भागने का प्रयास किया जान की परवाह ना करते हुए पुलिस के जवानों ने युवक को पकड़कर चिकित्सकों के हवाले किया फिलहाल युवकों मेला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है सैंपल जांच के लिए भेजी गई है रिपोर्ट आने के बाद वस्तुस्थिति का पता लगेगा प्रशासन रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर को करीब 12:00 बजे पुलिस चौकी राजा बिस्कुट पर एक युवक पहुँचा। उसने पुलिस को अपनी तबीयत खराब होने के बात बताई। इस दौरान वहदेखते ही देखते वह जोर-जोर से खाँसने लगा। तबियत अधिक बिगड़तीं देख पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग सुचित कियि। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। उन्होने युवक को अपने साथ ले जाने के लिये उसे सेफ्टी प्रिकॉशन दिये । व्यक्ति सेफ्टी परकोशन प्रिकॉशन के साथ ही भागने का प्रयास किया । इससे स्वास्थ्य विभाग की टीम व पुलिस के भी हाथ पैर फूल गये । अपनी जान की परवाह न करते हुई सिडकुल पुलिस के एस आई मोहन कठैत व कास्टेबल प्रेम व अन्य ने उस व्यक्ति का पीछा कर पकड़ लिया और स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी में बैठाकर रवाना किया । जानकारी के अनुसार संजीव पुत्र ना मालूम निवासी नामालूम हाल पता सीताबिहार, महादेवपुरम , रावली महदूद मेँ किराए पर रहता है और परचून की दुकान चलाता है। वह राजा बिस्किट चौकी पहुंचा था । संजीव को मेला हॉस्पिटल भेज दिया गया है। जहां उसके टेस्ट किये जायँगे और टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद ही करोना नेगेटिव व पॉजिटिव के बारे में कहा जा सकता है।