उत्तराखंड के 3 रिले रेड जोन घोषित

उत्तराखण्ड। कोरोना वायरस (Coronavirus in uttarakhand) लगातार अपने पैर फैला रहा है। उत्तराखंड में अब कोरोना वायरस के 44पॉजिटिव केस हो गए हैं। इसके बावजूद भी लोग इस बात को गंभीरता से नहीं ले रहे है।देहरादून जिला पहले ही कोरोना वायरस को रेड जोन घोषित हो चुका है। इसके बाद भी उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव केस नहीं थमे। हरिद्वार और नैनीताल...इन दो जिलों में भी कोरोना वायरस के केस बढ़े हैं। ऐसे में हरिद्वार और नैनीताल को भी कोरोना वायरस के रेड जोन में शामिल कर दिया गया है। एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक अब उत्तराखंड में कुल मिलाकर 3 रेड जोन हो गए हैं। उत्तराखंड में सैंपलों की जांच बढ़ने के साथ ही संक्रमण के नए मामले भी सामने आ रहे हैं। शनिवार को रुड़की में एक महिला समेत दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हरिद्वार जिले को रेड जोन घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही नैनीताल को भी रेड जोन में शामिल किया गया है। वहीं, देहरादून पहले ही बीस मरीजों के आने के बाद रेड जोन घोषित कर दिया गया था