हरिद्वार .. भाजपा के पार्षद पति सचिन बेनीवाल और समाजसेवी पंडित अधिक कौशिक के गीत मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. हरिद्वार के संतो के साथ समाजसेवी और विपक्षी पार्टी के नेता भी मैदान में उतर आए हैं. सभी ने एक स्वर में पार्षद पति सचिन बेनिवाल की कड़ी निंदा करते हुए माफी मांगने की मांग की है. कहा कि ऐसा नहीं होने पर इसका असर आगामी चुनावों में देखने को मिलेगा .भाजपाइयों की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं पार्षद पति सचिन बेनिवाल ने कहा कि वह किसी भी हाल में माफी नहीं मांगेंगे. पहले आधीर कौशिक कैबिनेट मंत्री के खिलाफ की गई टिप्पणियों को वापस ले तो वे भी समझौते के तहत माफी मांग लेंगे. पार्षद पति के खिलाफ़ भेल ट्रेड यूनियन के नेता राजवीर सिंह चौहान, समाजसेवी विक्रम सिंह नाचीज, बाबा हठयोगी , महंत ऋषिस्वरानंद सहित अवनी कड़ी टिप्पणी करते हुए आलोचना की है.
भाजपा के पार्षद पति और समाजसेवी के बीच मारपीट का मामला तूल पकड़ा