Bhukhe ko bhojan karana sabse bada punya: SN Jha

हरिद्वार।पूर्वांचल उत्थान संस्था द्वारा प्रतिदिन 200 व्यक्तियों की भोजन की व्यवस्था करा कर वितरित किया जा रहा है जिसकी शुरुआत संस्था के कर्मठ सदस्य राकेश शर्मा जी के द्वारा हुई है। पूर्वांचल संस्था के सदस्य सूर्य नारायण झा ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान तमाम लोगों को सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया हैं। परिवार के सदस्य के लिए रोजी रोटी का इंतजाम करना मुश्किल हो गया है भूखमरी के कगार पर पहुंच चुके परिवार के लिए संस्था की ओर से भोजन का इंतजाम किया जा रहा है। जो लोग मदद करना चाहते है। उन्हें आगे आना चाहिए। संकट के इस दौर में सबका सहयोग जरुरी है।पुनीत और भागीरथी कार्य में सभी सदस्यों की सक्रिय भागीदारी की इस कठिन समय में संस्था अपेक्षा करती है। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति इस पुनीत कार्य में सहयोग का इच्छुक हो अपनी सहमति के साथ देने का कष्ट करें।ध्यान रहे सेवा से बड़ी कोई पूजा नहीं तथा भूखे को भोजन कराने से बड़ा कोई पुण्य नहीं ।


Mob- 8377048999


सूर्य नारायण झा
पूर्वांचल उत्थान संस्था🙏