गंगा भक्तों की मांग पर स्वामी शिवानंद ने दिया अनशन को विराम

हरिद्वार। कोरोना वायरस के प्रकोप से उत्पन्न विकट स्थिति को देखते हुए और 300 से ज्यादा चिंतक जनो के लिखित अनुरोध को स्वीकार करते हुए स्वामी शिवानंद सरस्वती और साध्वी पद्मावती ने अपनी तपस्या को विराम दिया । देश के हालात के सामान्य होने दोबारा अनशन शुरू हो सकता है।


 स्वामी ज्ञान स्वरूप सानंद की मांगों को लेकर साध्वी पद्मावती और मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद तप कर रहे थे। स्वामी शिवानंद सरस्वती ने प्रण किया था कि सरकार की ओर से मांगे पूरी नहीं किए जाने पर वह तप के द्वारा प्राणोंत्सर्ग कर लेंगे। इसी दौरान करोना वायरस से पसरी महामारी के चलते देश के हालात बिगड़ गए। केंद्र सरकार और राज्य सरकार स्थिति को कंट्रोल करने में जुट गई । पूरे देश में लॉक डाउन घोषित किया गया। ऐसे हालात में गंगाप्रेमियों को स्वामी शिवानंद सरस्वती और साध्वी पद्मावती के प्राणों की चिंता सताने लगी। । इस कड़ी में रविवार को प्रदेश  शहर व्यापार मंडल, उत्तराखंड  के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी सहित करीब 300 से ज्यादा गंगा में आस्था रखने वाले भक्तों  ने पत्र लिखकर स्वामी शिवानंद  से अनशन को विराम देने का निवेदन किया । जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए स्वामी शिवानंद और इनके साध्वी कहने पर साध्वी पद्मावती ने  अपनेअनशन को विराम दे दिया।