जनता कर्फ्यू, धर्मनगरी में पसरा सन्नाटा
हरिद्वार ।जनता कर्फ़्यू आवाहन के बाद धर्मनगरी में चारो ओर सन्नाटा पसरा है। हरिद्वार की जनता में पहली बार इतना अनुशासन देखने को मिला। हर सामान्य नागरिक जनता कर्फ्यू का पालन कर रहा है। रेलवे स्टेशन बस स्टैंड हरकी पेडी और मंदिरों में भी आज कोई नहीं गया। रानीपुर चौराहा पर चंद पुलिस वालों के अलावा और कोई भी नहीं दिखायी दिया ।कनखल क्षेत्र में चौक बाजार में गाय, सांड और कुत्तों के अलावा न तो लोग ही दिखे न ही यात्रियों की प्रतीक्षा में खड़े रहने वाले ऑटो। सभी दुकानें बंद रहीं। है ज्वालापुर में भी सन्नाटा पसरा रहा।, तो वह मास्क लगा कर घूम रहा है। हाईवे पर भी इक्का दुक्का वाहन दौड़ते दिखाई दिए। शुक्रवार को राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के अंदर नो एंट्री के आदेश के बाद प्रदेश की सीमाएं भी चाक-चौबंद कर दी गई ।