Kshetra vasiyon ke Suraksha sarvopari- Parshad Vineet


पार्षद ने करवाया सैनिटाइजर का छिड़काव


 हरिद्वार ।करोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए वार्ड नंबर 59, सीतापुर के पार्षद विनीत चौहान लगातार कालोनियों में जाकर सैनिटाइजर का छिड़काव करवा रहे हैं । गुरुवार  को पार्षद ने  सीतापुर में शिव विहार , गणेश विहार सहित अन्य कालोनियों में सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया । इसके पूर्व उन्होंने जानकीपुरम, मधु विहार, रवि  विहार, सहितअन्य कालोनियों  में छिड़काव करवाया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि  वे 4 दिनों से लगातार कालोनियों में जाकर सेनेटाइजर का छिड़काव करवा रहे हैं । 2 शिफ्टों  में छिड़काव कराया जा रहा है ।  भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी की पहल पर उन्होंने अपने क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लगातार सैनिटाइजर छिड़काव का कार्यक्रम जारी कर रखा है। बताया कि इस दौरान वे हुए सभी कॉलोनी वासियों से अपील कर रहे हैं कि वह अपने परिवार की खातिर अनावश्यक घरों से बाहर ना निकले ।आवश्यक होने पर ही प्रशासन द्वारा दिए गए निर्धारित समय में बाहर जाएं । यह कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा।