Lock down, jamakhoro ka munafa , grahko ki musibat

हरिद्वार. लॉक डाउन के घोषणा जहां आमजन के लिए परेशानियों का सबब बना हुआ है, वहीं जमा खोर चांदी काट रहे हैं । जमाखोरों ने जरूरतमंद की सभी वस्तुओं पर मूल्य वृद्धि की है। इतना ही नहीं ! जमाखोरोंं ने आवश्यक खाद्यय पदार्थों का भंडारण भी शुरू कर दिया है। इसके चलते आम जन को खासी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है 


मिली जानकारी के अनुसार  प्रशासन की ओर से निर्धारित समय लोग बुधवार की सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक आवश्यक सामानों की दुकानों पर लोगों का तांता लग गया ।स्थानीय लोगों का आरोप है कि दुकानदारों ने आटा दाल सहित अन्य जरूरी सामानों के दामों में इजाफा कर दिया है। कुछ जगह 5 किलो के आटे के पैकेट पर 20 से ₹25 बढ़ा कर लिए गए । वहीं चीनी, चावल,  तेल  और अन्य सामान के दामों में इजाफा देखा गया। प्रशासन की ओर से बताया गया कि  अगर आपके इलाके में जमाखोरी या कालाबाजारी या फिर महंगे दाम पर सामान मिल रहा है तो आप प्रशासन को इन नंबरों पर सूचना कर सकते हैं हेल्थ रूम नंबर 01334 2399 20 आपदा कंट्रोल रूम नंबर 013 3422 3990 इसके अलावा नजदीकी पुलिस से शिकायत की जा सकती है।