Lockdown ! aamjan Ko nirogi rakhne ka Lakshya: mahamandaleshwar Someshwar Maharaj

हरिद्वार। बैरागी कैंप स्थित शंकराचार्य आश्रम के परमाध्यक्ष म.म.सोमेश्वरानन्द गिरी महाराज ने कहा कि पीएम द्वारा 21 दिनों के लाॅक डाउन का सभी को पालन करना चाहिए क्योंकि कोरोना वायरस की जंग को हम तभी जीत सकते है यह तभी संभव हो सकता है कि अपने घरों में रहें। जब व्यत्तिफ की निरोगी काया ही भौतिक सुखों का लाभ ले सकती है।कोरोना को हराना है तो घरों में रहकर लाॅक डाउन का सभी को पालन करना होगा। Lockdown उन्होंने कहा कि नवरात्रा पूजा के दौरान सभी को घर बैठकर नवरात्रों में मां भगवती की आराध्ना और सुखें समृद्धि की कामना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में जिस कोरोना वायरस का प्रकोप चल रहा है। उसे देखते हुए इन नवरात्रों का विशेष महत्व है। हमें ध्यान रखना होगा कि लाॅकडाउन सभी आमजनों के निरोगी रहने के लक्ष्य से लागू किया गया है और लाॅकडाउन के नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि मां भगवती की आराधना और सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए आपके सहयोग से यह संकट जल्द दूर होगा। म.म.सोमेश्वरानन्द गिरी महाराज ने कहा कि कोरोना से घबराएं नहीं। चिकित्सकों की सलाह का पालन करें। तनाव से बचने व इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करने के लिए योग व प्राणायाम करें। शाकाहारी भोजन करें। शुद्ध व सकारात्मक विचार रखें। एक दूसरे की मदद करें। खसतौर पर अपने आासपास के गरीबों को भोजन आदि की दिक्कत ना होने दें।