लॉक डाउन में ढील , आमजन को फायदा

हरिद्वार। करोना के कहर के बीच उत्तराखंड शासन न की ओर से  जन सुविधाओं का ख्याल रखते हुए आम आदमी के लिए राहत भरी घोषणा की गई है। शासन की ओर से जारी निर्देश में बताया गया कि  अब आम आदमी सुबह 7:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक रोजमर्रा की जरूरतों का सामान खरीद सकेंगे। साथ ही हिदायत भी दी गई कि इस दौरान सामाजिक दूरी का भी ख्याल रखें । गौरतलब है कि शासन की ओर से निर्धारित समय सुबह 7:00 से 10:00 तक के दौरान बाजारों में अनावश्यक भीड़ जुटी। इसका जमाखोरों ने जमकर फायदा उठाया । आटा, दाल, चावल, सब्जी सहित सभी रोजमर्रा की जरूरतों का सामान ब्लैक में बेचा जाने लगा। लोगो में भय का माहौल व्याप्त होने लगा। लोगो की मजबूरी के सामने प्रशासन भी असहाय नजर आने लगा। इसको भांपते हुए उत्तराखंड सरकार की ओर से नए निर्देश जारी किए गए। इसका आमजन के साथ प्रशासन को भी फायदा होगा। हालांकि अभी करोना का प्रकोप कम नहीं हुआ है इसलिए प्रशासन की ओर से लोगों को निर्देश दिए गए कि वह जरूरी काम से ही बाहर निकले, अनावश्यक घूमते पाए जाने पर कार्यवाही भी हो सकती है । बताया गया कि दोपहिया वाहनों को सड़कों पर चलने की इजाजत दी गई है, बशर्ते एक सवार हो। हीl चौपहिया वाहनों पर प्रतिबंध  जारी किया रहेगा। सरकार की ओर से कालाबाजारी को रोकने के लिए दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा करने का भी आदेश दिया गया है। इसके साथ दूध, फल, सब्जी ठेली वाले दिन भर बेच सकते है। होम डिलीवरी के भी आदेश दिए गए हैं। इस घोषणा से एक और जहां आमजन को राहत मिलेगी वहीं कालाबाजारी हो पर लगाम लगेगा।