मित्र पुलिस की मित्रता, भूखे को खिलाया भोजन

लक्सर मित्र पुलिस ने खिलाया खाना व् मास्क सेनेटाइजर बांटे


लक्सर।देश में कोरोना वायरस के चलते सुरक्षा दृष्टि से पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। वही लक्सर क्षेत्र में  बसों अथवा रेलगाड़ियों के संचालन के पूर्ण रूप बंद होने के कारण रुके हुए यात्रियों व  मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों को मेन बाजार पुलिस चौकी लक्सर के उपनिरीक्षक यशवीर सिंह नेगी ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर उनके जरूरी सामानों के अलावा भोजन की व्यवस्था कराई तथा लक्सर नगर में ऐसे बेसहारा लोगों को ढूंढ ढूंढ कर अपने हाथ से भोजन कराया। जानकारी के अनुसार लक्सर क्षेत्र में रेल गाड़ियों के संचालन व बसों के संचालन पर लॉकडाउन के चलते सरकार द्वारा पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई थी।  जिस कारण जो जहां है वही फंसा रह गया इसी क्रम में लक्सर नगर में लगभग दर्जनों लोग यात्री मुसाफिर वह मंदबुद्धि लोगों की ठहरने की सूचना जब लक्सर पुलिस को मिली पुलिस ने मौके पर जाकर उनकी व्यवस्थाओं का जायजा लिया तीन दिन से भूखे होने के कारण उन्होंने अपनी आपबीती लक्सर पुलिस को सुनाई मित्र पुलिस ने आपबीती सुन तुरंत ही उनके खाने की व्यवस्था की तथा अलग-अलग जगहों पर उनके रुकने की व्यवस्थाओं को भी समुचित रूप से दिशा निर्देश दिए भारत बंद के चलते व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने में  मित्र पुलिस का अहम योगदान रहा है वही बंद के दौरान आवारा लोगों को सड़क पर घूमना काफी महंगा पड़ा लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दर्जनों से अधिक मोटरसाइकिल आदि  वाहनों के चालान हुए तथा मुफ्त में कुटाई हुई जहां सरकार ने आमजन को सामान की खरीदारी हेतु 6 घंटे की बंद के दौरान छूट दी गई है।  वहीं लोगों में अधिक से अधिक सामान खरीदने की भी होड़ लगी। जबकि सरकार का कहना है की समुचित व्यवस्था आमजन को उपलब्ध कराई जा रही है किसी को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी संयम बनाए और अपने घरों में सुरक्षित रहें यही संदेश सरकार व पुलिस लोगों से घरों में रहने कि अपील कर रही है।