उत्तराखंड में देशी व विदेशी पर्यटकों की एंट्री बैन
देहरादून। करोना के कहर देखते हुए उत्तराखंड का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया हैं। विभाग की ओर से देशी ओर विदेशी पर्यटकों को उत्तराखंड न आने का फरमान जारी कर दिया गया है।
बताते चले कि करोना वायरस का कहर पूरे देश में फ़ैल रहा है। उत्तराखंड राज्य भी इससे अछूता नहीं रह गया है। इसके चलते उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने देशी -विदेशी पर्यटकों के लिए प्रदेश में एंट्री पूर्णत: बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।
स्वास्थ्य सचिव नितेश झा ने इस संबंध पर आदेश जारी कर दिए हैं। बताया गया कि राज्य में पहले से ही रह रहे पर्यटकों को प्रदेश छोड़ कर चले जाने की सलाह दी जा रही है।
" alt="" aria-hidden="true" />