हरिद्वार।व्यापार मंडल ,उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद को पत्र लिखकर अनशन स्थगित करने की मांग की।
संजीव चौधरी ने आप बताया की माँ गंगा की रक्षा के लिए स्वामी शिवानंद एक बहुत महान तप कर रहे है। इसके पहले भी उन्होंने और उनके शिष्यों ने माँ गंगा रक्षा के लिए अनेक तप किए। है।स्वामी निगमानंद ने तो अपना जीवन ही बलिदान कर दिया । ज्ञान स्वरूप सानद का जीवन भी गंगा रक्षा के लिए बलिदान हुआ। अब स्वामी शिवानंद के इस महान तप को हम सब नमन करते हुए निवेदन करते है कि वे अपने तप को कुछ समय के लिए विराम दे दे। संजीव चौधरी ने कहा आज पुरा देश करोना नाम की महामारी से ग्रस्त है। इस महामारी से निजात पाने में केंद्र और राज्य सरकार हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। वहीं स्वामी शिवानंद ऑर साध्वी पद्मावती का अनशन भी चल रहा है। ऐसे हालात में उनके जीवन को खतरा हो गया है। इसलिए उन्होंने स्वामी से अनुरोध है किया है इसकि वे करोना वायरस की समस्या के निवारण होने तक अपनी तपस्या को स्थगित करने का कष्ट करे। चौधरी ने कहा कि स्वामी शिवानंद का जीवनदे के लिए अनमोल है और हम सब चाहते है की ये आन्दोलन अपनी मंज़िल तक पहुँचे। इसके लिए आप का जीवन ज़रूरी है ।