25 लीटर कच्ची शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

 


हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशों का अनुपालन करते हुए कोतवाली लक्सर क्षेत्र अंतर्गत रायसिंह थाना पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें 25 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया।


मिली जानकारी के अनुसार रायसी थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के दिए गए आदेश निर्देशो  के अनुसार पुलिस लोक डाउन के समय में कानून का कड़ाई से पालन कराते हुए और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु उपनिरीक्षक ब्रजपाल सिंह का. तरसेम सिंह आदि के द्वारा कार्रवाई की गई ।निर्मल पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम बहादराबाद थाना लक्सर जनपद हरिद्वार को 25 लीटर कच्ची अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी कठोर कार्रवाई की जाएगी रायसी पुलिस चौकी द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया है आज कोर्ट में पेश किया जाएगा ।