हरिद्वार। लक्सर वन क्षेत्राधिकारी श्री गौरव अग्रवाल के द्वारा वन विभाग की टीम के साथ वन संरक्षण हेतु लगातार वन क्षेत्रों में निरीक्षण अथवा बाहरी व्यक्तियों की संघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम के चलते आज शुक्रवार को वन क्षेत्राधिकारी लक्सर को सूचना मिली की ग्राम पुरवाला तहसील लक्सर मैं एक विशालकाय अजगर सांप घुस आया है वन विभाग की टीम वन क्षेत्राधिकारी गौरव अग्रवाल के दिशा निर्देश अनुसार तुरंत पुर वाला गांव पहुंची और गांव में घुसे अजगर सांप का रेस्क्यू ऑपरेशन किया बड़ी बमुश्किल अजगर वन कर्मियों ने पकड़ा तथा अजगर पकड़कर वन कर्मियों ने पथरी वन क्षेत्र में अजगर को सकुशल सुरक्षित छोड़ दिया रेस्क्यू करने वाली वन विभाग की टीम में वन क्षेत्राधिकारी लक्सर गौरव अग्रवाल रामनाथ नवल देवेंद्र सत्येंद्र आदि वन कर्मी मौजूद रहे
अजगर देख उड़े ग्रामीणों के होश
• VIKAS KUMAR JHA