हरिद्वार। अवैध शराब बिक्री को लेकर पुलिस नेेेे अभियान चलाया । जिसमें 3 शराब विक्रेताओंं को गिरफ्तार कर कोर्ट्ट में पेश कर दिया।
शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्सर के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर के निर्देशन में चौकी कस्बा लक्सर पुलिस द्वारा गत दिवस रात्रि को अवैध शराब के विरुद्ध 03 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया। मुखबिर द्वारा काफी दिनों से लक्सर क्षेत्र में कच्ची शराब बिकने की सुचना मिल रही थी । पुलिस भी अपनी सुरागरसी में लगी थी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जगपाल पुत्र हरी सिंह निवासी ज्वालापुर को चालीस पव्वे पिकनिक मार्का मय एक एक्टिवा स्कूटी के से लेकर कही बेचने जा रहा है सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अंतर्गत आबकारी अधिनियम में। द्वारा उ0 नि0 मनोज नौटियाल चौकी प्रभारी कस्बा लक्सर व का०प्रमोद कुमार ने मौके से धर दबोचा वहीँ दूसरी ओर दीपक पुत्र रमेश निवासी बहादरपुर लक्सर को 05 लीटर कच्ची शराब के साथ अंतर्गत आबकारी अधिनियम में चेतक पर नियुक्त कर्मचारी गणों कांस्टेबल संजय एवं होमगार्ड इमरान तथा संदीप पुत्र साधुराम निवासी ग्राम केहडा लक्सर को 05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ अंतर्गत आबकारी अधिनियम द्वारा उपनिरीक्षक यशवीर नेगी व का0प्रमोद कुमार ने संबन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।