भेल संविदा कर्मचारियों को राहत की मांग

हरिद्वार। लॉक डॉउन बंद भेल फैक्ट्री के कर्मचारियों का गुजर बसर मुश्किल से हो रहा है। आर्थिक तंगी के चलते इन्हें दो वक्त की  रोटी भी नसीब नहीं हो पा रही है। इनको सहायता देने के लिए व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने प्रधानमंत्री से गुहार लगाई है। कहा कि लोग डाउन समाप्त होने के बाद सही कर्मचारियों को 12 माह का रोजगार दिया जाना चाहिए ताकि यह लोग आसानी से गुजर बसर कर सके।


 


व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी से बीएचईएल मे कार्यरत संविदा कर्मचारीयो को लोकडाउन के टाईम का वेतन दिये जाने की मांग करते हुए कहा कि बीएचईएल के संविदा कर्मचारियों को 4 या से 6 माह ही काम मिलता है। लेकिन भेल के बंद रहने से उनके परिवार के सामने रोटी तक  का संकट आ गया है। परिवार के सभी खर्च के साथ खाने के लिए भी उनका परिवार आज भेल की और आशा भरी नज़रो से देख रहा है। र्मचावनरियो के बिजली और पानी के बिल भी माफ़ होने चाहिए। इनका भेल ही रोज़गार है। यह बंद है। ऐसे मे लोकडाउन खुलने के बाद भी इन परिवारो के संकट और अधिक बड़ जाएँगे,। कहा की भेल मे संविदा कर्मचारियो को फैक्ट्री में पूरे 12 महीने का काम दिया जाना चाहिए जिससे वे परिवार का लालन पालन ठीक से कर सके।