बिजली, पानी के साथ स्कूल की फीस जमा कराने में तीन माह की छूट दे सरकार: सुनील सेठी

हरिद्वार।लॉक डाउन की मार झेल रहे लोगों के लिए आर्थिक राहत देने के लिए उत्तराखंड सरकार बिजली, पानी के साथ स्कूलों की तीन माह  की फीस माफ करने का आदेश जारी करे। इस आशय को लेकर महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने सीएम और शिक्षा निदेशक को पत्र लिखा।                                        


 महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने  कहा कि लॉक डाउन के चलते लोगों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस  समय सरकारी सेवानरित कर्मचारियों को छोड़कर अन्य सभी व्यापारिक कर्मचारी चाहे वो किसी भी वर्ग से आते हो आर्थिक  संकट से जूझ रहें है व्यापार न होने की वजह से कई परिवारों पर आर्थिक संकट खड़ा हो चुका है । जनमानस आर्थिक रूप से टूट चुका है जिसको देखते हुए सरकार को जनता के लिए 3 माह तक के बिजली, पानी के बिल माफ करने चाहिए दूसरी तरफ कई निजी स्कूल ऑनलाइन पढ़ाई करवा कर घरों पर पाठ्यक्रम उपलब्ध करवा रहे है कुछ स्कूल ऑनलाइन फीस जमा करने को भी अभिवावकों से मांग कर रहें है जब स्कूल खुलेंगे तो फीस के लिये अभिवावको पर भी भार बढ़ना तय है जबकि इस समय आर्थिक स्तिथि से टूट चुके अभिवावक भी इस स्तिथि में नही है इसलिए सरकार को अभिवावकों को भी राहत देते हुए 3 माह की फीस माफ करने की घोषणा करनी अतिआवश्यक है ।