बिन बाराती हुई शादी, बाइक पर दुल्हन घर आई

 हरिद्वार। जहां चाह , वहां राह   कहावत को चरितार्थ करते हुए वार्ड नंबर 59, सीतापुर ज्वालापुर के निवासी गौरव सैनी ने लोक डाउन की बंदिशों के बीच अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की। हालांकि विवाह  समारोह में कोई बराती शामिल नहीं हो सका। केवल दूल्हा दुल्हन के परिजन ही मौजूद रहे। दूल्हा में दुल्हन को अपनी मोटर बाइक पर बिठाकर ही घर लाया। इस कार्य में क्षेत्रीय पार्षद विनीत चौहान ने भी महती भूमिका निभाई।


मिली जानकारी के अनुसार लॉक डाउन के द्वारा एक दंपत्ति ने अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की ।मामला ज्वालापुर से सटे वार्ड नंबर 59 सीतापुर का है। सीतापुर निवासी गौरव सैनी ने लॉक डाउन के बीच रानी माजरा  निवासी दुल्हन से विवाह किया बताते चलें कि  विवाह पहले से तय था ।लेकिन लोग डाउन होने के कारण विवाह कार्य में बाधा आ गई थी । पहले  निर्धारित तिथि को आगे बढ़ाने का  विचार किया गया  लेकिन काफी सोच-विचार के बाद तय तिथि पर शादी करने का निर्णय हुआ। दोनों पक्षों की सहमति से बिना बाराती के विवाह संपन्न हुआ, और दूल्हा अपनी मोटर बाइक पर बिठाकर दुल्हन को अपने घर लाया.


पार्षद विनीत चौहान ने बताया कि क्षेत्र में एक ऐसी शादी संपन्न हुई जिसमें दूल्हा-दुल्हन थे दोनों पक्ष के परिजन थे लेकिन बराती नहीं थे बेहद सादगी के साथ शादी संपन्न हुई मास्क पहनकर फेरे लिए गए तथा बाद में दूल्हा-दुल्हन को लेकर बाइक पर ही घर वापस आया।