बुजुर्ग महिला नेकी जरूरतमंदों की सेवा

 हरिद्वार।81वर्षीय बुजुर्ग महिला ने सेवा ओर समर्पण की मिशाल कायम की । लॉक डाउन में करोना वायरस की  मार से त्रस्त गरीब परिवारों के लिए अपने हाथ से भोजन बनाकर वितरित किया। उनके इस कार्य में प्रेस क्लब के पूर्व महसचिव ओर निर्मल विहार आवासीय समिति के महासचिव अमित गुप्ता ने भी अपना सहयोग प्रदान किया। श्री


निर्मल विहार आवासीय समिति के  महासचिव अमित गुप्ताने बताया कि कश्मीर निवासी  81वर्षीय बुजुर्ग महिला माँ शकुंतला  कुछ समय पूर्व धर्मनगरी हरिद्वार  में  गंगा स्नान करने के लिए आयी थी।परन्तु देश लॉक डाउन के चलते कनखल मे  अपनी पुत्री वन्दना   के यहां रुकी हुई हैं। दयालु माँ  शकुंतला  ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  की अपील पर शनिवार को स्वंय अपने हाथों से अभावग्रस्त  जनों के  लिए  भोजन तैयार कर समाज में एक अनूठी मिसाल कायम की । माता ने अपने दामाद  विवेक नारंग  के माध्यम से मिश्रा गार्डन ओर उनसे से सम्पर्क किया   इसके बाद  भोजन के तैयार 50 पैकेटों को जरूरत मन्द परिवारों को वितरित किया।