दाल चावल खिला कर मिटाई गरीबों की भूख :एसएन झा

हरिद्वार। पूर्वांचल उत्थान संस्था की ओर से दाल चावल खिलाकर गरीब परिवारों की भूख मिटाई गई । ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौड़ ने भी संस्था के सदस्य का उत्साह वर्धन करते हुए अपनी ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।


पूर्वांचल उत्थान संस्था के महासचिव एसएन झा ने बताया कि लॉक डाउन के कारण मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले लोगों के सामने भुखमरी के हालात उत्पन्न हो गए हैं ऐसे परिवारों के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है बावजूद इसके सभी लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है ऐसे लोगों के लिए अनेक संस्थाएं भी भोजन आदि का प्रबंध कर रही है इस कड़ी में पूर्वांचल उत्थान संस्था की ओर से भी लवण के दौरान नियमित रूप से भोजन एवं राशन वितरण का आयोजन किया जा रहा है इस कड़ी में दाल चावल बना कर गरीब परिवारों की भूख मिटाई गई है। उन्होंने बताया कि संस्थाके माध्यम से चलाए गए आयोजन जगह बैरियर नंबर 6 पर हुआ था जिसमें आज भोजन में दाल चावल था और मजदूर भाइयों को भोजन नहीं मिल पा रहा था उनके लिए हमने व्यवस्था कर दिया और आज के प्रोग्राम में हमारे सारे सहयोगी दल के साथ कार्यक्रम चालू किया था हमने जिस में शामिल हुए  ज्वालापुर विधानसभा विधायक माननीय  सुरेश राठौड़ जी श्रीमान राकेश शर्मा जी श्रीमान आचार्य जी श्रीमान कृष्ण यादव जी श्रीमान एसएन झा जी श्रीमान विवेक चौहान जी श्रीमान वीरेंद्र बोरी जी श्रीमान गौरव यादव जी श्रीमान आशुतोष पांडे जी अन्य हमारे पदाधिकारी जन शामिल रहे।