दरिद्र नारायण की सेवा सबसे बड़ी सेवा :महामंडलेश्वर सोमेश्वरानंद

हरिद्वार।  करोना वायरस की मार झेल रहे असहाय लोगों की मदद के लिए निरंजनी अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी सोमेश्वरानंद र्महाराज ने बैरागी कैंप स्थित शंकराचार्य आश्रम में अखंड भंडारे का आयोजन किया है। जिसमें प्रतिदिन सैकड़ों परिवारों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है ।साथ ही कच्चा राशन भी दिया जा रहा है। इस मौके पर सोमेश्वरानंद महाराज ने कहा दरिद्र सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है । मानवता का धर्म है कि वह अपने आसपास रहने वाले दिन दुखी की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहें। हरिद्वार का संत समाज इस महामारी के दौरान अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है ।इस कड़ी में उन्होंने क्षेत्र में रहने वाले दिहाड़ी मजदूरी करने वाले गरीब परिवारों की मदद करने का संकल्प लिया है। जिसमें रोजाना सैकड़ों लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है जो लोग भंडारे में नहीं पहुंच रहे हैं ।उनके यहां कच्चा राशन भेजा जा रहाहै। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र में रहने वाले ऐसे परिवारों को चिन्हित कर और उनकी हर संभव मदद करें। यह सेवा ही सच्ची मानवता की सेवा होगी ।अगर कोई परिवार जिन्हें राशन पानी की दिक्कत हो रही है ।उनसे संपर्क कर मदद ले सकता है। मंगलवार म.म. स्वामी सोमेश्वरान्नद गिरी के निर्देशन में 5 किलो आटा, 2 किलो चावल, चाय, चीनी, तेल, चायपती आदि की किट तैयार कर जरूरतमंद लोगों में वितरीत किया।दरिद्र नारायण की मदद व सेवा करना ही सच्ची मानवता है। पार्षद सचिन अग्रवाल ने कहा कि महामण्डलेश्वर स्वामी सोमेश्वरानन्द गिरी महाराज के प्रयासों से इलाके के गरीबों की समस्या का समाधन हुआ है। अटूट भण्डारे में हजारों गरीब परिवार अपनी भूखा मिटा रहे हैं। स्वामी गोपाल ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि भूखे की भूख मिटाना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है।इस दौरान बहादराबाद बैरियर नं. 6, विष्णुलोक कोलानी, कनखल पहाड़ी बाजार में 55 गरीब परिवारों को राशन सामग्री विततिर की।  इस दौरान पंकज अग्रवाल, निक्कु, राजा, स्वामी गोपालदास, स्वामी सिंटूदास, स्वामी अगस्तदास आदि मौजूद रहे।


----------------------------