दरिद्र सेवा ही नर नारायण सेवा : एसएन झा

हरिद्वार । दरिद्र सेवा ही नर नारायण सेवा है, इस कहावत को चरितार्थ करते हुए पूर्वांचल उत्थान संस्था की ओर से बुधवार को भी 250 गरीब परिवार को भोजन वितरित किया गया। इस मौके पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने वितरण स्थान पर जाकर संस्था के सदस्यों का उत्साहवर्धन किया एवं उन्हें हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। संस्था की ओर से भी विधायक आदेश चौहान को बधाई देकर उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।


पूर्वांचल उत्थान संस्था के सदस्य सूर्य नारायण झा ने बताया की करोना वायरस के प्रकोप से  हरिद्वार सिडकुल मे काम करने वाले सैकड़ों परिवार बेघर हो गए और उनका रोजगार छिन गया है ।  भूख के मारे  दर-दर  भटकने को मजबूर है। ऐसे परिवारों की मदद करने का बीड़ा पूर्वांचल उत्संथान सँस्था की ओर से उठाया गया है । लाँक डाउन के दौरान प्रतिदिन 250गरीब परिवारों को भोजन दिया जा रहा है। इस पुनीत कार्य मे संस्था के सभी सदस्य बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं ।इसी कड़ी में बुधवार को रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने आकर भी संस्था का मार्गदर्शन किया और उन्होंने इस पुनीत कार्य में अपना हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया है उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से रानीपुर विधायक  का आभार जताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई सुनील नारायण झा ने बताया की लाँक डाउन के दौरान गरीब परिवारों की मदद करने का सिलसिला चलता ही रहेगा। जिस किसी भी परिवार के सामने संकट हो वह संस्था से मदद ले सकता है। उन्होंने कहा भोजन वितरण कार्य में संस्था के सदस्य नराकेश शर्मा,कृष्णा आचार्य, पिंटू चौहान, आशुतोष पांडे, विनोद शर्मा,सी ए रंजीत ,सीएअमित बजाज, विरेंद्र चौहान वेरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक चौहान, संस्था के कार्यकारी मंडल सदस्य गण कमलेश वरुण शुक्ला के साथ संस्था के अध्यक्ष मिथलेश ने अपना सहयोग प्रदान किया।