हरिद्वार । कस्टडी से एक जमाती ने भागने का प्रयास किया। लेकिन मेडिकल स्टाफ ने मुस्तैदी दिखाते हुए जमाती को पकड़ लिया। जमाती को आईशोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। जांच चल रही है।
दिल्ली के हज़रत निज़ामुद्दीन में आयोजित तबलीगी जमात का जलसा देश की लिए बड़ा खतरा बन गया है। जमात के बाद जमाती कहां- कहां गए प्रशासन इसकी तलाश कर रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को प्रशासन को सूचना मिली कि जमाती लक्सर में ठहरे है। सूचना मिलने पर प्रशासन ने दो मस्जिदों से 17 जमातियों को पकड़ा । प्रशासन ने जांच के बाद सभी को कोरेनटाइन कर दिया । एक जमाती की तबियत खराब होने के पर प्रशासन ने उसे हरिद्वार स्थित मेला हॉस्पिटल भेज दिया। मेला हॉस्पिटल पहुंचते ही यह जमाती एम्बुलेंस से उतर कर भाग निकला | भागने की सूचना मिलते ही हॉस्पिटल स्टाफ ने मुस्तैदी दिखाते हुए थोड़ी देर में ही जमाती को धर दबोचा। इसके पकड़े जाने के बाद इस जमाती को स्वस्थ्य विभाग ने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उसकी जाँच शुरू कर दी है |