हरिद्वर।तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बहादरपुर खादर मैं गांव के युवक के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने पर ग्राम बहादुरपुर खादर पूरी तरह से शासन प्रशासन ने सील कर अपने कब्जे में ले लिया था जिसकी निरंतर निगरानी ग्राम वासियों की जरूरतों के सामान की जिम्मेदारी शासन प्रशासन व् वरिष्ठ समाज सेवक रियाजुल हसन मास्टर रिजवान एजाजुल उर्फ़ छोटू शौक़ीन भाई तौसीफ आदि ग्रामीणों के द्वारा बखूबी निभाई जा रही है इसी क्रम के चलते मौके पर लक्सर तहसील दार श्रीमती सुनैना राणा व हल्का लेखपाल पंकज राजपूत की मौजूदगी में लगभग 80 परिवारों को जरुरत का सामान मुफ्त मुहैय्या कराया जिसमे आटा चावल चीनी प्याज तेल मसाले आदि जैसे सामान की किट बनाकर प्रशासन के द्वारा गरीबो को वितरित कराया गया ।हाल ही में वरिष्ठ समाज सेवी रियाजुल हसन द्वारा अपने पूरे गाँव को सैनिटाइज कराया गया था ।वही गांव में फसे ग्रामीणों के मवेशियों के चारे की व्यवस्था भी प्रशासन के साथ मिलकर रियाजुल हसन उठाने में लगे है।