ग्रामीणों को घर-घर पहुंचाया जा रहा राशन

 


हरिद्वार। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीब परिवारों को निशुल्क 5 किलो चावल दिया जा रहा है इसके साथ ही राशन कार्ड धारकों को 3 माह का राशन भी दिया जा रहा है।


माननीय प्रधानमंत्री के आदेशों का अनुपालन करते हुए शुक्रवार को लक्सर तहसील में आने वाले ग्राम बसेड़ी खादर के ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत  सचिव आरती देवी की मौजूदगी में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के संचालक रियाजुल हसन ने प्रत्येक यूनिट पर 5 किलो चावल का वितरण निशुल्क किया।  वही खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आने वाले राशन कार्ड के धारको को तथा अंतोदय कार्ड धारकों को निशुल्क राशन वितरित किया गया  स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के संचालक  रियाजुल हसन द्वारा लॉक डाउन के चलते पूर्व में भी घर घर जाकर राशन वितरण कराया जा चुका है तथा वर्तमान में मुफ्त राशन वितरित कर रहे हैं।