हरिद्वार। भारत सरकार के आदेश के अनुपालन में लक्सर क्षेत्र के राशन डीलर 5 किलो चावल का मुफ्त वितरण कर रहे है। वहीं लोगों को घर घर जाकर भी राशन दिया जा रहा है।
लक्सर तहसील क्षेत्र के ग्राम लादपुर कला में तहसीलदार सुनैना राणा के दिशा निर्देशन में लक्सर तहसील के गांव लाडपुर कलां में हल्का लेखपाल दाऊद अली व् ग्राम पंचायत सचिव अनुज कुमार के साथ ग्राम प्रधान तस्मीम की मौजूदगी में प्रधानमंत्री गरीब जन कल्याण योजना के तहत सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के संचालक यासीन द्वारा लोगों को प्रति यूनिट 5 किलो चावल का मुफ्त वितरण किया गया। दूसरी ओर ग्राम मखियाली खुर्द में राशन डीलर सकील द्वारा हल्का लेखपाल दाऊद अली ,ग्राम प्रधान सचिव अनुज कुमार की मौजूदगी में 5 किलो प्रति यूनिट चावल का मुफ्त वितरण किया गया । राशन वितरण करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का भी खयाल रखा गया। बताते चलें कि लॉक डाउन के चलते अधिकांश लोगों को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के संचालक द्वारा घर-घर जाकर राशन मुहैया कराया जा रहा है ।