हनुमान जयंती पर कराया, मजदूरों को भोजन

*ग्रामीण स्वास्थ्य संस्था ने लगातार पांचवे दिन जरूरतमंदों को भोजन कराया*


  हरीद्वार। हरीद्वार के सिडकुल क्षेत्र में लॉकडाउन से प्रभावित मजदूरों के परिजनों को ग्रामीण स्वास्थ्य संस्था (रजिस्टर्ड) की ओर से लगातार पांचवे दिन 200 से ज्यादा जरूरतमंदों भोजन कराया गया। लोकडॉउन के कारण पिछले काफी समय से लोगो का रोजगार छिनने के कारण इस क्षेत्र के लोगो को खाने की भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं। हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भोजन में आलू , पूरी के अलावा हलवा भी रखा गया। ग्रामीण स्वास्थ्य संस्था के अध्यक्ष राकेश बंसल ने सिडकुल थानाध्यक्ष प्रशांत बहुगुणा को गुलाब का फूल देकर उनके क्षेत्र मे अच्छी व्यवस्था हेतु सम्मानित किया। राकेश बंसल ने कहा कि इस क्षेत्र के पुलिस अधिकारी अमित भट्ट और उनके सहयोगी शोभा आदि ने यहाँ रहने वाले पीड़ितों के भोजन आवंटित में सराहनीय योगदान किया है। संस्था के सचिव शिव सिंह ने क्षेत्रवासियों को मुँह पर मास्क लगाने को कहा। भोजन आवंटित करने मे अतुल सिंह राणा, श्यामेन्द्र कुमार बंसल,  शिव सिंह, सचिन पराशर ,पुन्य बंसल, वंशिका बंसल और गगन शर्मा आदि ने भी योगदान दिया।