कोरोना वायरस का प्रकोप पूरे देश झेल रहा है ।अब तक 4200 से ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं ।जिसमें मरीजों की मौत भी हो चुकी है। उत्तराखंड में मरीजों भी करोना मरीजो की संख्या 31 पहुंच गई है। एक मामला हरिद्वार में भी सामने आ गया है । स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने हरिद्वार में भी 3 गांव को सील किया है।करीब 20000 की आबादी को क्वॉरेंटाइन किया गया है ।
हरिद्वार जनपद के रुड़की क्षेत्र स्थित 14 हजार की आबादी वाले पनियाला गांव (Roorkee paniyala village) , 3 हजार की आबादी वाले मलकपुर और लाल ढाग मे 3 हजार की आबादी वाले गैडी खाता गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। इन गांवों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है। राशन की दुकानों से लोगों को जरूरी चीजें और सब्जियां भी पहुंचाई गईं। गांव के 50 फीसदी परिवारों को अप्रैल महीने का राशन बांटा जा चुका है। अब जरा जान लीजिए कि ऐसा आखिर कैसे हो गया ? दरअसल पनियाला गांव में एक कोरोना पॉजिटिव मिला, खबर है कि वो पूरे गांव में घूमा। गांव में घनी आबादी है और इस वजह से डर है कि यहां कम्युनिटी ट्रांसमिशन न हो जाए। इसके बाद गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया है। आपको जानकर हैरानी होगी इस गांव की आबादी 14 हजार है। इसके अलावा मलकपुर गांव को भी सील कर दिया गया है। इस गांव की आबादी 3 हजार है। बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव पाया गया युवक मलकपुर गांव का ही रहने वाला है।