हत्या का आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार। लक्सर थाना क्षेत्र में हत्या के मामले में फरार चल रहे चार आरोपियों में से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया। वहीं तीन अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
लक्सर थाना कोतवाली क्षेत्र के गढ़ी संघीपुर में शोएब नामक युवक की 14 अप्रैल को गांव के ही युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी । जिसकी तहरीर शाहनवाज पुत्र इकबाल ने थाना कोतवाली लक्सर को दी थी । जिसमें एक आरोपित आरिफ पुत्र ताहिर पूर्व में पुलिस ने गिरफ्तार कर तमंचे के साथ जेल भेज दिया था । अन्य चार आरोपित फरार चल रहे थे । प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी को मुखबिर से सूचना मिली की शोएब का एक हत्यारोपी कहीं भागने की फिराक में है। हरिद्वार लक्सर ओवर ब्रिज के आसपास घूम रहा है प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी ने उप निरीक्षक राजन सिंह वह कानि त्रेपन सिंह कांनि अनिल रावत को साथ लेकर ओवरब्रिज की घेराबंदी कर एजाज पुत्र ताहिर निवासी गढ़ी संघीपुर को गिरफ्तार कर लिया। मुकदमें में दर्ज अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। बताते चले कि पैसो के लेनदेन में पूर्व में शोएब की गोली मारकर हत्या कर दी थी । जिसमे मृतक के परिजनों ने पांच लोगो को नामजद किया था। एक हत्या अभियुक्त को लक्सर पुलिस ने डोसनी पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया और आरिफ की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया था। चार आरोपी तभी से फरार चल रहे थे ।
..........