जमालपुर विकास समिति ने कराया मजदूरों को भोजन

विकास सैनी
बहादराबाद ।जमालपुर विकास समिति द्वारा गांव जमालपुर खुर्द में रह रहे किरायेदारो को लगातार 30 मार्च 2020 से भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है ।दोपहर ओर रात के समय लगभग 600 से 800 लोगो को प्रतिदिन भोजन कराया जा रहा है। समिति के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि पिछले 10 दिनों में 6000 लोगो को भोजन वितरित किया जा चुका है।जमालपुर समिति के सभी सदस्यों के सहयोग के चलते ही इस पुण्य कार्य को किया जा रहा है।इसमें समिति के सदस्यगण चेतन चौहान, अंकित चौहान, सोनू चौहान,सन्नी चौहान, नितिन चौहान,विशाल चौहान,विपिन(हिमांशु) चौहान,अश्विनी चौहान, हिमांशु चौहान, संजीव चौहान, अभिलाष चौहान, विलास चौहान, शिव चौहान, गौरव चौहान, आशु चौहान, ईशु चौहान, तुषार, प्रद्युम्न चौहान आदि सदस्यों के द्वारा सहयोग दिया जा रहा है।