हरिद्वार । कोरोना रूपी वैश्विक महामारी के इस दौर में सरकारी आदेश लॉक डाउन का पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य है। लेकिन शायद जमातियों को यह आदेश रास नहीं आ रहा हैं। वे खुले आम इस्की धज्जियां उड़ा रहे है। इसका खामियाजा परे देश को भुगतना पड़ रहा है। आखिर क्यों जमाती पूरे देश को बर्बाद करने पर तुले हैं यह बड़ा सवाल है गौरतलब है उत्तराखंड के डीजीपी महोदय ने जमाती हो को 6 अप्रैल तक सामने आने की अपील की थी इसके बाद जमाती ऊपर हत्या का संगीत मुकदमा दर्ज करने का आदेश भी दिया था इसके बावजूद भी जमाती अपने को छिपाए हुए थे मामला सामने आने पर 1 + 3 घर से फरार हो गया इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जमाती सहित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है l फरार जमाती की तलाश की जा रही है।
ताजा मामला ज्वालापुर स्थित मौहल्ला तेलियान निवासी जमाती का आया हैं । होम क्वारंटीन किया गया क्वारंटीन यह जमाती से फरार हो गया है। जमाती के भगने इसकी मां ने ही मदद की है।पुलिस की मानें तो पुलिस व स्थानीय लोगों के समझाने पर भी फरार जमाती की मां किसी तरह का सहयोग करने को तैयार नहीं है। मजबूरन जमाती की फरारी पर मदद करने के आरोप में जमाती की मां के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया हैं।कोरोना संक्रमित जमाती समेत तीन के खिलाफ संबधित मुकदमा दर्ज कराया गया है। ज्वालापुर कोतवाली में दो व्यक्तियों के खिलाफ अलग.अलग मुकदमे दर्ज हुए हैं। बताते चले कि बीते दिनों पांवधोई निवासी जमाती की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे मेला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। वहीं क्वारंटीन करने से पहले हुई पूछताछ में जमाती ने अपने निजामुद्दीन मरकज जाने की बात छिपाई थी। जिससे कई लोगों के जीवन को खतरा पैदा हुआ है। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। होम क्वारंटीन किए गए एक जमाती के फरार होने के मामले में ज्वालापुर रेल चौकी प्रभारी की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है। गौरतलब है कि ज्वालापुर स्थित मौहल्ला तेलियान निवासी जमाती को बीते दिनों होम क्वारंटीन किया गया था। जमाती अब फरार हो गया है। इसके चलते पुलिस ने फरार जमाती सहित तीन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।