हरिद्वार। करो ना वायरस संक्रमण के खतरे को भाँपते हुए प्रशासन की ओर से हरिद्वार जनपद में 5 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं । जिसने रुड़की में पनियाला और कलियर , मंगलोर का मलकपुर, लाल ढाँग के गैडी खाता में गुजरबस्ती, ज्वालापुर में मोहल्ला पावधोई को सील किया गया है । इन क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ आरएएफ के जवानों को तैनात किया गया है। इस क्षेत्र में आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। बताते चलें कि पिछले दिनों इन स्थानों से 7 करो ना वायरस संक्रमित मरीज सामने आए हैं ।एतिहातन प्रशासन को सख्त कदम उठाना पड़ा है।
जनपद हरिद्वार में पांच हॉटस्पॉट , आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध
• VIKAS KUMAR JHA