हरिद्वार। बीएचईएल हरिद्वार इकाई द्वारा भेल सैक्टर चार स्थित सामुदायिक भवन को कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए अस्थाई आइसोलेशन वार्ड के रूप् में उपयोग करने के लिए जिलाधिकारी सी रविशंकर को समर्पित किया। जिसका शनिवार को जिलाधिकारी ने निरीक्षण भी किया। उक्त सामुदायिक भवन में आईसोलेशन वार्ड बनाये जाने के लिए आईटीसी लिमिटेड कम्पनी द्वारा मरीजों के लिए बेड, बिस्तर, पर्दे आदि प्रदान किये गये।जिलाधिकारी ने अस्थाई आइेसालेशन वार्ड का निरीक्षण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्सेंथिल अबुदई आरएम सिडकुल श्जीएस रावत के साथ किया। जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन कोविड19 के लिए विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से अभी तक कुल 100 बैड की अस्थाई सुविधा तैयार कर चुका है। इन वार्डो का प्रयोग स्वास्थ्य विभाग के कोविड अस्पतालों के पूर्ण होने तथा अतिरिक्त आवश्यकता पड़ने पर किया जायेगा। जिलाधिकारी ने भेल के ईडी संजय गुलाटी, जीएम एचआर एसके बवेजा, प्लांट हेड कौशिक मुखर्जी से मुलकाता कर उनका आभार व्यक्त आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सामुदायिक केंद्र कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।
जिला अधिकारी ने किया अस्थाई आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण
• VIKAS KUMAR JHA